Bihar News: राजद (RJD) द्वारा कार्यालय के लिए और जमीन उपलब्ध कराने की मांग के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को 2006 में ही जमीन उपलब्ध कराई गई है.
Trending Photos
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पटना साहिब क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं का जायजा लिया है. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे राजद (RJD) द्वारा कार्यालय के लिए और जमीन उपलब्ध कराने की मांग के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को 2006 में ही जमीन उपलब्ध कराई गई है.
उन्होंने इस सवाल पर भड़कते हुए कहा कि जो पसंद किया वहीं जमीन मिला है ना, अब क्या आसमान से जमीन लाई जाएगी. इससे पूर्व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर प्रदेश कार्यालय के लिए 14 हजार वर्गफीट और जमीन की मांग की थी. सिंह ने अपने पत्र में कहा था कि राजनीतिक दलों को कार्यालय के लिए जमीन आवंटन करने पर फिर से विचार किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बिहार: नियोजन की प्रक्रिया में हुआ सुधार तो शिक्षकों का पड़ गया अकाल, बगैर शिक्षक ही पढ़ाई करेंगे बच्चे?
पत्र में सिंह ने यह भी कहा है कि सभी दलों के कार्यालय के लिए जमीन आवंटन बराबर-बराबर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू का कार्यालय 66000 वर्ग फीट में है, जबकि भाजपा का कार्यालय 52000 वर्ग फीट में है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन इसका कार्यालय 19842 वर्ग फीट में है. उल्लेखनीय है कि तीनों दलों का कार्यालय पटना के वीरचंद पटेल पथ में स्थित है.
(इनपुट-आईएएनएस)
'