Chaibasa: झारखंड के चाईबासा में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को लेकर सतर्क है. प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य से लेकर अन्य विभागों में भी पुख्ता तैयारी की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरी लहर की आशंका से प्रशासन सतर्क
बता दें कि जिले में अब कोरोना के ना के बराबर मरीज हैं. कोरोना के दूसरी लहर में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी लापरवाहा देखी गई थी. पहली और दूसरी लहर में अपनी लापरवाही से सबक लेते हुए जिला प्रशासन पहले ही सतर्क हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के मरीज बढ़ने पर उनके बेहतर इलाज की तैयारी में जुट गई है.


जिला मुख्यालय में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार
जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला मुख्यालय में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है. उन्होंने बताया कि मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, कुमारदूंगी, बड़ाजामदा, खुंटपानी, जगन्नाथपुर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना संबंधित इलाज के लिए आईसीयू वार्ड का निर्माण किया जा रहा है. जिला सदर अस्पताल में 40 बेड का एक अलग आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है.


कोरोना रिपोर्ट के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार
वहीं, जिले में RTPCR लैब भी बनकर लगभग तैयार हो गया है. इससे पहले कोरोना जांच के लिए सैंपल को जमशेदपुर जिला भेजना पड़ता था. दूसरे जिले में सैंपल भेजने की वजह से रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन लग जाते थे. हालांकि, अब लैब के निर्माण की व्यवस्था जिले में ही हो जाने पर लोगों को काफी राहत मिलेगा.


(इनपुट- आनंद प्रियदर्शी)