पटना: जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है तभी आपके मन में कुछ करने की चाह पैदा होती है. बिहार में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपना लक्ष्य तय कर बुलंद हौसले के दम पर दुनिया की नजरों में चमक बनाई और आज पाई-पाई को मोहताज है. उन्हीं में से एक है बिहार के सहरसा निवासी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी. जिन्होंने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया और पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन से थी बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की चाह
अरबाज ने बताया कि उनकी बचपन से ही एक खिलाड़ी बनने की चाहत थी, लेकिन समान्य लोगों के मुकाबले मेरा शरीर दुरुस्त नहीं था. बैडमिंटन के प्रति चाह कुछ ज्यादा थी, स्कूल में पढ़ाई के साथ कई खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीवन का पहला पदक अपने नाम किया. इसके बाद खुद से ही बैडमिंटन का अभ्यास शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अभ्यास और मेहनत के बल पर कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न चैंपियनशिप में भाग लिया और बिहार के लिए कई पदक जीते हैं.


उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री से लगाई मदद की गुहार 
अरबाज ने बताया कि वह सहरसा में परिवार के साथ रहते है. परिवार की आर्थिक स्थति ठीक नहीं हैं. यहीं कारण हैं कि बैडमिंटन के लिए ठीक से कोच  की व्यवस्था तक नहीं कर पा रहे है. अपनी मदद के लिए कई बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और खेल मंत्री से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मदद के नाम पर सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला है. उन्होंने कहा कि उनका सपना खेल जगत में बिहार को आगे बढ़ाना है. भले ही उनके पास अभ्यास के लिए कोच नहीं हैं, लेकिन जीत के लिए हौसला भरपूर रखते है.बिहार के लिए सुविधाओं के अभाव में भी पदक लाते रहेंगे.


अरबाज की क्या है उपलब्धियां
सहरसा के अरबाज अंसारी जिन्होंने देश के साथ विदेशों में प्रतिनिधित्व कर कई मेडल जीते और देश का नाम ऊंचा किया. अभी हाल ही में युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया. इसके अलावा देश में बिहार को मान सम्मान दिलाने का काम किया.


इनपुट - रूपेंद्र श्रीवास्तव


ये भी पढ़िए- सीएम नीतीश कुमार और केसीआर की मुलाकात को सुशील मोदी ने बताया कॉमेडी शो