Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवा में फैला 'जहर', चली ठंड़ी हवाएं बढ़ी सर्दी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2520817

Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवा में फैला 'जहर', चली ठंड़ी हवाएं बढ़ी सर्दी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का असर बढ़ने लगा है. इस बार सर्दी कोहरे के साथ एंट्री ले रही है. इन दिनों गंगानगर, हनुमानगढ और शेखावाटी इलाकों के साथ नागौर, अजमेर, अलवर और जयपुर में भी कोहरा छाया हुआ है.

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: नवंबर का तीसरा हफ्ता चल रहा है. ऐसे में राजस्थान में ठंड का असर बढ़ने लगा है. इस बार सर्दी कोहरे के साथ एंट्री ले रही है. हालांकि अभी राज्य के कुछ हिस्सों में दिन में धूप खिल रही है. वहीं, सुबह के वक्त कोहरा छाया रहता है.  

इन दिनों गंगानगर, हनुमानगढ और शेखावाटी इलाकों के साथ नागौर, अजमेर, अलवर और जयपुर में भी कोहरा छाया हुआ है. उत्तरी राजस्थान के इलाकों में कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. वहीं,  दक्षिणी पश्चिमी जिलों में फिलहाल कोहरा नजर नहीं आ रहा है. 

उच्चतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की तरह मंगलवार को भी हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और गंगानगर में घना कोहरा छाया रहने वाला है. 

हर बार की तरह सोमवार को भी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू रहा. शेखावाटी इलकों के सीकर और फतेहपुर में भी पारा गिरा हुआ दर्ज किया गया.  सोमवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री रहा. वहीं, फतेहपुर में 9.2 और सीकर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया. फिलहाल फतेहपुर और माउंट आबू का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है जबकि सीकर में पारा सामान्य से 1.2 डिग्री दर्ज हुआ. 

वहीं, कोटा और अजमेर में भी पारा सामान्य से नीचे रहा यानि इन इलाकों में सर्दी का असर सबसे अधिक दर्ज किया जा रहा है. इन दिनों में सर्दी का असर सबसे ज्यादा बर्फीली हवाओं और सुबह के समय छाने वाले कोहरे के कारण हो रहा है. 

 
उच्चतम पारे में हो रही गिरावट 
राज्य के लगभग सभी इलाकों के उच्चतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे दिन का तापमान सामान्य से नीचे जा रहा है. अगर सोमवार की बात करें तो एक दर्जन से ज्यादा शहर ऐसे हैं, जहां का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जिनमें माउंट आबू, भीलवाड़ा, डबोक, फलोदी, वनस्थली, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, पिलानी, अजमेर, सीकर और कोटा के साथ कई जिले शामिल हैं. अगर राजस्थान के AQI लेवल की बात करें तो यहां के कुछ जिलों का AQI लेवल इस प्रकार हैत, जयपुर में AQI 208 है, सीकर में AQI 262 है, चुरू में AQI 246 है, अलवर में AQI 233 है.  

ये भी पढ़ेंः 

धनु राशिफल 2025

मकर राशिफल 2025

सिंह राशिफल 2025

कुंभ राशिफल 2025

मीन राशिफल 2025

तुला राशिफल 2025

Trending news