Patna: मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के बाद से सुधाकर सिंह ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या उठाने पर कई लोगों को बुरा लग गया है. लेकिन वो चुप नहीं बैठेंगे. इस दौरान उन्होंने साफ़ किया कि भले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो लेकिन उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समस्या को दूर करने के लिए रहूंगा तत्पर


अधौरा प्रखंड मुख्यालय में किसानों को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा,'वो सत्ता में बदलाव के लिए आए हैं और वो स्थिति को यथावत बरकरार रखने के लिए नहीं बैठे हैं. मुझे लगा कि मैं कुछ लोगों के लिए फिट नहीं बैठ रहा हूं तो मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया'. उन्होंने फिर एक बार नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा, 'अब मैं कृषि मंत्री नहीं रहा लेकिन ऐसा नहीं कि आपकी समस्याओं को दूर नहीं कराऊंगा मैं आपके समस्याओं को दूर कराने के लिए सदा तत्पर रहूंगा.


आगे बोलते हुए कहा, ;जिन लोगों को लगा कि हम इस व्यवस्था में फिट नहीं बैठ रहे हैं, मैं उनको अलविदा कहने में देर नहीं लगाई. यहां पर हजारों लोग बैठे हैं, जिनके पूर्वज ने इस राज्य को बनाने में कुर्बानी दी है . बिरसा मुंडा के वंशज, जिन्होंने इन पहाड़ों में देश के निर्माण के लिए जो कुर्बानी दी थी, वो भी अपनी छोटी जरूरतों के लिए भी सत्ता के सामने हाथ जोड़े रहे हैं. 


'कहीं भी बन सकती है बैरक' 


अस्पताल के निर्माण को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर जो हॉस्पिटल बना हुआ है, वो अब पुलिस बैरक में बदल गया है. पुलिस बैरक कहीं भी बन सकता है. हमने कई बार इस मुद्दों को विधानसभा में उठाया है. हम यहां के लोगों को इस बात का आश्वासन जरुर देते हैं कि यहां जल्द से जल्द अस्पताल का शुरू किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो यहां पर नए भवन भी निर्माण कराया जाएगा. 


(इनपुट-मुकुल जायसवाल)