दिल्ली में लालू यादव से शरद पवार ने की मुलाकात, सांसद अखिलेश व राम गोपाल यादव भी रहे मौजूद
Bihar News: राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने बताया कि यह मुलाकात लालू यादव जी (Lalu yadav) की सेहत व हालचाल जानने के लिए किया गया है.
Patna: देश की राजधानी दिल्ली में आज लालू यादव से एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुलाकात की है. राजद सुप्रीमो से मिलने के लिए शरद खुद उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान शरद पवार के साथ बिहार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह भी थे.
इस मौके पर सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव भी वहां मौजूद रहे. विपक्षी नेताओं के इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि यूपीए के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुलाकात के जरिए विपक्ष के एकजुटता का संदेश दिया है.
इस मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने बताया कि यह मुलाकात लालू यादव जी (Lalu yadav) की सेहत को लेकर हुआ है. हमलोग उनके स्वास्थ को लेकर लंबे समय से चिंतित हैं और इसी मद्देनजर उनसे मिलने के लिए आवास पर पहुंचे थे.
अखिलेश सिंह ने कहा कि राज्यसभा में शरद पवार ने लालू यादव से मिलने की इच्छा जताई और रास्ते में ही रामगोपाल यादव मिल गए तो हम सब लालू जी से मिलने ृ मीसा भारती के आवास पर पहुंचे हैं.
हालांकि, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने यह जरूर कहा कि देश में जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है, यह आम जनता के लिए बेहद चिंताजनक है. साथ ही, उन्होंने कहा कि चाहे विपक्षी नेता हो या पत्रकार केंद्र सरकार सबों के फोन टैप करा रही है. इसके बाद भी सत्तापक्ष को घेरने की जरूरत नहीं है बल्कि वह पहले से बेनकाब हो गए हैं.
इस पर सत्ता पक्ष के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि शुरू से विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट जरूर है लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. इसलिए विपक्ष कितना भी चाहे तो कुछ नहीं कर सकता है.