सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.सीतामढ़ी में एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को भयानक टक्कर मार दी, जिसमें बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी समारोह से लौट रहा था पीड़ित परिवार
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मगोलवा में बुधवार शाम को उस समय हुई. जब एक शादी समारोह में शामिल होकर पीड़ित अपने पैतृक गांव लौट रहे थे. 



घायलों को सीतामढ़ी के अस्पताल में कराया भर्ती
सदर (सीतामढ़ी) के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. घायलों को सीतामढ़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.' 


हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
एसडीओ प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. एसडीओ प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. 


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2023: कल साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें देशभर में कहां-कहां दिखेगा इसका असर


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए है. 
इनपुट-भाषा 


यह भी पढ़ें- Gmail पर फेक अकाउंट बनाने वालो की अब खैर नहीं! Google लेकर आया ये नया फीचर