सिवानः बिहार के सिवान में महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान दो समुदायों में हुए पत्थरबाजी और आगजनी मामले में राजनीति तेज हो गई है. वहीं पुलिस प्रशासन पर लगाए गए आरोप को सिवान एसपी ने खारिज कर दिया है. पत्थरबाजी करने के आरोप में 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उसी में एक मुस्लिम बच्चा भी शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला 
मुस्लिम समुदाय में बच्चे की गिरफ्तारी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तथाकथित 8 साल के बच्चे की गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि नये-नये सेक्युलर चाचा नीतीश कुमार के राज में बच्चे भी महफूज नहीं है. उन्हें कोर्ट में रस्सी से बांध कर पेश किया जाता है. वहीं आगे उन्होंने लिखा है कि दंगाइयों को पकड़ने के बजाय, पुलिस मुसलमान बच्चों को निशाना बना रही है. पुलिस कर्मियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और बच्चे के घर वालों को मुआवजा मिलना चाहिए. 


वहीं इस मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें 13 साल के अंकित को गिरफ्तार किया गया है. उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई. किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. बच्चे का जो फोटो वायरल किया जा रहा है. वह भ्रामक है और पुरानी फोटो है.


मामले में 20 लोगों की हुई गिरफ्तारी 
गौरतलब है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में गुरुवार की देर शाम महाबीरी मेला जुलूस के दौरान जमकर मस्जिद से पत्थर चलाये गए थे. जिसके बाद वहां का माहौल खराब हो गया था. पत्थरबाजी के बाद दूसरे पक्ष के द्वारा एक मुस्लिम व्यक्ति की गुमटी को आग के हवाले कर दिया गया था. उस मामले में एसपी शैलेश कुमार ने बताया कि 35 लोगों पर नामजद एफआईआर, 100 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर और दोनों पक्षो के तरफ से कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है.
(रिपोर्ट-अमित कुमार सिंह)


यह भी पढ़े- बिहार: नीतीश के मंत्री गलतबयानी कर रहे, सुशील मोदा का विजय चौधरी पर आरोप