पटना : बिहार परिवहन विभाग ने प्रदेश में बाहर से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. शहर में अब दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेश वाले नंबर के वाहन नहीं चलेंगे. हालांकि परिवहन विभाग ने लोगों  एक महीने का समय दिया है. अगर निर्धारित समय के बाद कोई अपना वाहन प्रदेश में लेकर आता है तो वाहन चालक से मोटा जुर्माना वसूला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवहन विभाग का क्या है नया नियम
बता दें कि बिहार में अब दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन वाले नंबर की गाड़ियां नहीं चलेंगी. प्रदेश सरकार ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है.साथ ही बता दें कि आपका दोपहिया या चारपहिया वाहन किसी दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड है और आप उसे बिहार में चला रहे हैं, वो भी बिना टैक्स का भुगतान किए तो पकड़े जाने पर आपको 5000 रुपये का चालान किया जाएगा. ये नियम उनके लिए है, जो बिहार में रहते हैं और दूसरे राज्यों के नंबर वाले वाहन बेधड़क चला रहे हैं.


परिवहन की कार्रवाई से कैसे करें बचाव
बता दें कि परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर पांच हजार रुपये जुर्माने का आदेश दिया है. अगर आप इस भारी भरकम फाइन से बचना चाहते हैं, तो 30 दिनों के अंदर अपने जिले के डीटीओ में रोड टैक्स जमा करवा दें. टैक्स जमा करने के बाद आपको बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होगा. जिस राज्य में आपका वाहन रजिस्टर्ड है, उस राज्य में दिए गए टैक्स को वापस पाने के लिए वहां के परिवहन विभाग में क्लेम करना होगा. इसके अलावा बता दें कि दूसरे राज्य से एनओसी मिलने के एक दो दिन बाद आपको बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.


वाहन चालक को इन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान
बता दें कि वाहन चालक अस्थायी रूप से बिहार में आए हैं, उनको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर कोई दूसरे राज्य से वाहन आता है तो उनकों कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. सबसे पहले जांच के दौरान दूसरे राज्य के पेट्रोल पंप की रसीद, टोल प्लाजा की रसीद या अन्य दस्तावेज दिखाने होंगे. अगर उनके पास यह दस्तावेज होंगे तो साबित कर पाएंगे कि कुछ दिनों पहले ही बिहार आए हैं. यहां ध्यान रखें कि ये तमाम दस्तावेज 30 दिनों से अधिक पुराने न हों.


ये भी पढ़िए-  बिहार में भी अब बिजली होगी प्रीपेड, 2024 तक लगेंगे इतने स्मार्ट मीटर