पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए मूल वेतन की राशि तैयार कर ली है. बता दें कि नए शिक्षकों को 25 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ते मिलेंगे. इसके अलावा जो शिक्षक 9 से 10वीं क्लास को पढ़ाएंगे उनको 31 हजार रुपए और अन्य मान्य भत्ता दिया जाएग. साथ ही 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को 32 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ता भी दिया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार सभी शिक्षकों को नियमानुसार स्थायी और नई पेंशन योजना भी लागू रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि 9वीं से 10वीं शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा हिंदी के विषय में हुई है. इस विषय में कुल 5486 पदों पर नियुक्ति होनी है. साथ ही अंग्रेजी विषय में कुल 5425 और संस्कृत विषय में 2839, गणित विषय में 5425 , विज्ञान के विषय में 5425, सामाजिक विज्ञान विषय में 5425 होनी है. इसके अलावा अगर बात करें तो  अरबी विषय में 200, उर्दू विषय में तो 2300,  बांग्ला में 91 पदों और फारसी में 300 पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 


इसके अलावा प्लस टू यानी 11वीं से 12वीं में शिक्षकों के लिए सबसे अधिक कंप्यूटर सांइस के कुल 8395 पदों पर नियुक्ति होनी है.  इसके अलावा राजनीति शास्त्र के लिए 5354,हिंदी के लिए 3221, भौतिक विज्ञान के लिए 3022,अंग्रेजी के लिए 3535 और इतिहास के लिए 5870 पदों पर नियुक्तियां होंगी. साथ ही जंतुविज्ञान में 2683, गणित में 2673, मनोविज्ञान में 2015, अर्थशास्त्र में 997, गृह विज्ञान में 1275,दर्शन शास्त्र में 170,एकाउंटेंसी में 612, बिजनेस स्टडीज में 1328, वनस्पति विज्ञान में 2738, रसायन शास्त्र में 4799, भूगोल में 1033, संगीत में 2043, समाज शास्त्र में 1434, इंटरपेनियोरशीप में 292,संस्कृत में 1289 और उर्दू में 1749 में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.


ये भी पढ़िए-  NIA की फुलवारी शरीफ मामले में बड़ी कार्रवाई, बिहार और केरल समेत तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर मारी रेड