Bihar में सवा लाख शिक्षकों को जल्द मिल सकता है नियुक्ति पत्र, नियोजन की नई तारीखों की हुई घोषणा
शिक्षा विभाग ने आज छठे दौर के नियोजन की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. नियोजन की नई तारीख 91 हजार अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई हैं.
Patna: शिक्षा विभाग ने आज छठे दौर के नियोजन की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. नियोजन की नई तारीख 91 हजार अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई हैं. छठे दौर में सवा लाख के करीब शिक्षकों का नियोजन होना है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने नियोजन की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि जुलाई 2019 से नियोजन के लिए जो प्रक्रिया चल रही थी, अब उसके पूरा होने का वक्त आ गया है.
एक नजर नियोजन की तारीख पर
औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी और प्रकाशन 2 जुलाई 2021 तक
मेधा सूची पर आपत्ति 3 से 9 जुलाई 2021 तक
मेधा सूची पर आपत्तियों का समाधान 12 जुलाई 2021 तक
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जुलाई 2021 तक
जिला द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 24 जुलाई
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 27 जुलाई
नगर इकाई के लिए कांउसिलिंग 2 अगस्त 2021
प्रखंड इकाई के लिए कांउसिलिंग 4 अगस्त 2021
पंचायत इकाई के लिए कांउसिलिंग 9 अगस्त 2021
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर विपक्ष का सवाल, 'क्या मोदी कैबिनेट में शामिल हो रही है JDU?'
बता दें कि बिहार में क्लास एक से लेकर बारह तक के लिए शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में शुरू हुई थी. लेकिन ये अलग-अलग कारणों से टलती रही या फिर इस पर रोक लगती रही. वहीं शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि दीवाली से पहले ही बिहार में हजारों अभ्यर्थियों को नौकरी मिल जाएगी.