Patna:बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोरोना (Corona) से जंग में जीत के लिए वैक्सीन ले ही ली है. उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने भी कोरोना वैक्सीन की डोज ली है. इन दोनों के साथ ही पार्टी प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने भी साथ में ही जाकर कोरोना का टीका लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और शक्ति यादव ने राजधानी पटना स्थित मेदांता हॉस्पिटल में जाकर भारतीय वैक्सीन की बजाए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी पर ज्यादा भरोसा जताया. बता दें कि भारत सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) के देश में आपात इस्तेमाल की इजाजत दे रखी है..


कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को लेकर भारत में राजनीति काफी तेज रही है. देश के कई विपक्षी दल के नेताओं ने वैक्सीन को लेकर नाकारात्मक बाते कहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को BJPकी वैक्सीन कहा था. हलांकि बाद में उन्होंने ने भी कोरोना वैक्सीन ले ली थी. उनके अलावा हाल ही में जब तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचे थे, तो उन्होंने वैक्सीन से संबंधित सवाल टालते हुए कहा था कि पहले बुजुर्गों को सरकार वैक्सीन दे, इसके बाद ही वो वैक्सीन लेंगे. हालांकि उस बयान के कुछ ही दिन बाद दोनों भाई ने आज वैक्सीन ले ली.


विदेशी वैक्सीन लेने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वैक्सीन तो वैक्सीन है. सभी वैक्सीन कोरोना से लड़ने के लिए ही है. वैक्सीन से जुड़े सवाल उठाने वाले नेताओं पर तेजस्वी ने कहा कि जो लोग बोलते रहते हैं, वे बोलते रहें.


ये भी पढ़ें: RJD के स्थापना दिवस के बहाने सुशील मोदी ने लालू पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-कोर्ट, CBI निदेशक न बने BJP नेतादिया है.


वैक्सीनेशन को लेकर बिहार में सियासत भी कम नहीं हुई है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा था कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैक्सीन नहीं लेने का बयान देकर अपनी राजनीतिक मंशा को स्पष्ट कर 


(इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव)



'