राघोपुर में तेजस्वी यादव बोले-जल्द गिरेगी बिहार सरकार, BJP बोली-सपना देखने से नहीं बनेंगे RJD नेता CM
Bihar News: तेजस्वी यादव ने जबाब में राघोपुर वासियों से कहा कि 2-3 महीने में सरकार गिरने वाली है.
Patna: दिल्ली से लंबे समय बाद पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को राघोपुर पहुंचे. इस दौरान राघोपुर की जनता ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से कटाव के निदान के लिए गुहार लगाई था. लेकिन इस बीच, तेजस्वी यादव ने ऐसे जवाब दिया जिससे बिहार में मंद पड़ी सियासी फिजाओं में गर्मी बढ़ गई. दरअसल, जबाब में राघोपुर वासियों से कहा, '2-3 महीने में सरकार गिरने वाली है.'
नीतीश छोड़ेंगे BJP का साथ?
तेजस्वी के इस बयान ने जहां विपक्ष में जान फूंक दी तो वहीं सत्ता पक्ष ने उल्टा आरजेडी नेता पर ही निशाना साधा. कांग्रेस नेता आनद माधव ने आरजेडी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसी के गिराने से नहीं गिरेगी बल्कि अपने अन्तर्विरोध के कारण यह गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेड़ियों में बंधकर काम कर रहें हैं. जंजीर में बंधे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी से किनारा करेंगे.
'तेजस्वी का सपना नहीं होगा पूरा'
तेजस्वी यादव के 2 से 3 महीने में सरकार गिरने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सपने देख रहे हैं. उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. बिहार की जनता समझ चुकी है कि किस तरीके से वे बुरे वक्त में छोड़ कर भाग जाते हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार की जनता का सुध लेने के लिए नहीं आते है.
तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू ने किया पटलवार
तेजस्वी यादव के 2 से 3 महीने में सरकार गिरने के बयान पर जदयू ने जोरदार पटलवार किया है. जदयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहें है. उन्हें सीएम बनने के सपने आ रहे हैं. सपने देखने से सीएम कोई नहीं बनता है. सीएम के लिए मैनडेट की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav का बड़ा बयान- 2 से 3 महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार
तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू के पलटवार पर राजद का हमला
राजद नेता राकेश रौशन ने सही बात कही है. बिहार में NDA सरकार में खाफी खटपट है. जीतन राम मांझी मुकेश साहनी NDA के बीच खटपट कर रहें है. यहीं नही जदयू और बीजेपी में भी तालमेल का घोर अभाव है. चिराग पासवान के मामले पर बीजेपी चुप है.