Patna: RJD में मची उठापटक के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ​ने नवादा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी या संस्थान हो अनुशासन में होना चाहिए, अगर अनुशासनहीनता होती है तो कार्रवाई भी होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष लेते हैं फैसला 


तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, 'पार्टी का जो काम है, वो चलता रहता है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं और हमारी कोशिश रहती है कि इसे ज्यादातर लोगों तक पहुंचाया जाए. इसके लेकर भी निर्णय भी लेने पड़ते हैं. 


उन्होंने आगे कहा, 'मेरा कोई भी अकेले फैसला नहीं होता है. मुझे पहले पार्टी का नेता बनाया गया था. इसके अलावा पार्टी ने बाद में नेता भी बनाया था. हमें चुनाव के लिए लिए भी आगे किया गया था और ये सारे फैसले को राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष निर्णय लेते हैं. जहां भी मेरी आवश्यकता होती है और सहयोग की जरूरत होती है, वहां मैं सहयोग करता हूं.' 


सब ठीक हो जाएगा 


तेज प्रताप का बिना नाम लिए उन्होंने कहा, 'कौन क्या कहता है, ये मैंने नहीं सुना है. हमें अभी अपने लोगों की चिंता है और हम अभी जनता के बीच है. हमारा पहला कर्तव्य ये है कि हम आपदा के समय लोगों के साथ खड़े रहें और उनकी मदद करें. इस समय मैं अब यही कहना चाहूंगा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक हो जाएगा.' 


अनुशासन है जरूरी 


तेजस्वी ने कहा, 'अनुशासन और संयम पर हम लगातार जोर देते आ रहे हैं. जब मैंने राजनीति 2012 में शुरुआत की थी, तब भी अनुशासन और संयम पर जोर दिया था. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगों को हम यही कहते है कि सभी को अनुशासन में रहना पड़ेगा. अनुशासन जब रहेगा तभी आपकी प्रतिष्ठा लोगों के बीच में अच्छी रहेगी.'


उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्त्ता को अनुशासन में रहना होगा और अगर वो नहीं रहेंगे तो इससे उनकी छवि को नुकसान होगा. इससे पार्टी को भी नुकसान होगा.ने कहा पार्टी का जो काम है, वो चलता रहता है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं और हमारी कोशिश रहती है कि इसे ज्यादातर लोगों तक पहुंचाया जाए. इसके लेकर भी निर्णय भी लेने पड़ते हैं.