Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
Advertisement
trendingNow12535732

Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?

Quiz Questions and Answers: आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं.

Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?

GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - किस सब्जी में शहर का नाम आता है?
जवाब 1 -
शिमला मिर्च में शहर का नाम आता है.

सवाल 2 - किसान का दोस्त किसे कहा जाता है?
जवाब 2 -
केंचुआ को किसान का दोस्त कहा जाता है.

सवाल 3 - कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 3 -
श्रीलंका और बांग्लादेश में इस कांटेदार छिलके वाले फल कटहल को राष्ट्रीय फल घोषित किया गया है. वहीं कटहल तमिलनाडु और केरल का राज्य फल भी है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब 4 -
दुनिया का सबसे ठंडा फल बेलपत्थर को माना जाता है.

सवाल 5 - सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब 5 -
सास बहू का मंदिर राजस्थान में उदयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थलों में से एक है.

सवाल 6 - ताश का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 -
9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी. ताश का अविष्कार चीन में हुआ था.

सवाल 7 - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब 7 -
भारत के अलावा कमल वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल है. कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.

GK Quiz: किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?

GK Quiz: दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?

Trending news