Bihar Today Weather Update: बिहार में तेजी से गिर रहा है पारा, 10 के नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान
Bihar Today Weather Update: बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. राज्य के न्यूनतम तामपान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है.
पटना: दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही बिहार में ठंड भी बढ़ने लगी है.पछुआ हवा चलने के कारण राज्य का न्यूनतम तापमान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में 8-10 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बाकी जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों में कुहासा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में राज्य में कुहासा और बढ़ेगा. राज्य में सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 29.6 डिग्री और सबसे कम डेहरी में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, 20 दिसंबर से पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड महसूस होगी. 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जाएगी. ठंड बढ़ने से रबी की फसल अच्छी होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 08-09 दिसम्बर 2024 से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर बना है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के समिश्रण होने से बिहार राज्य के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. जिसके परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- BPSC हंगामे में छात्र नेता दिलीप को किया गया था गिरफ्तार, अब आंदोलन की चेतावनी
ऐसे मौसम के मौसम विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करने की व्यवस्था कर ले ताकि पानी/नमी से फसल का बचाव हो सके. इस मौसम के फसलों पर प्रभाव तथा निवारण के उपाय से संबंधित जानकारी भारत मौसम विभाग एवं राज्य के कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जारी होने वाले कृषि परामर्शदात्री बुलेटिन का अनुसरण कर सकते है.
इनपुट- सन्नी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!