Bihar Today's Weather: बिहार में पिछले 2 दिनों में लगातार गिरते तापमान ने लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है. लोग सुबह और शाम के समय कपकपी वाली ठंड को महसूस करने लगे हैं. पटना स्थित मौसम विभाग द्वारा बिहार के कई जिलों में घटते तापमान से ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के व्यक्त घना कोहरा छाया रहता है. वैसे मौसम विभाग द्वारा ये जताया गया है कि अगले 24 घंटे में मौसम में किसी तरह का कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. बिहार का न्यूनतम तापमान अब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिरावट होने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Akshara Singh: 'पुष्पा: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च में अक्षरा सिंह ने 'सामी सामी' पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ शेयर की तस्वीरें


घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम
बिहार के कई जिलों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाये होने के वजह से सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चालक को धीमी गति से बड़े ही सावधानी के साथ गाड़ी चलाना पड़ रहा है. 
घना कोहरा को लेकर मौसम विभाग की ओर से लोगों को सड़क पर सावधानी बरतते हुए, वाहन चलाने की चेतावनी दी गई है. 


पटना में AQI लेवल 328 
ठंड की शुरुआत होते ही राजधानी पटना सहित बिहार के कई प्रमुख शहरों की हवा प्रदूषित होने लगी है. राजधानी पटना में AQI लेवल 328 पहुंच चुका है. तो वहीं, राज्य के सबसे प्रदूषित शहर हाजीपुर का AQI 400 पार कर चुका है. 


ये भी पढ़ें: क्राइम कंट्रोल करने के लिए बिहार पुलिस की नई पहल, उपलब्धियां दिखाओ, थाना इंचार्ज बनो


प्रदूषण की वजह 
राज्य के कई शहरों में सड़क निर्माण भवन निर्माण सहित कंस्ट्रक्शन के कार्य चल रहे हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण काफी बढ़ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की तरफ से कई कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!