Train Cancelled: चक्रवात `दाना` का बिहार में असर, 24-25 अक्टूबर को 19 जिलों में चेतावनी, 12 ट्रेन रद्द
Bihar Weather 24 October, Indian Railway Cancelled Trains, Cyclone Dana: बिहार के की जिलों में भी बंगाल की खाड़ी से आ रहे चक्रवात दाना का असर देखने को मिलेगा. जिसके वजह से मौसम विभाग ने 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है.
पटनाः Train Cancelled 24 October: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात दाना का असर बिहार के भी कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. प्रदेश में इस दौरान तेज हवा के साथ कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 24 अक्टूबर की सुबह से दाना गंभीर चक्रवात के रूप में आगे बढ़ेगा.
इसके प्रभाव से पटना सहित 19 जिलों नालंदा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल में 30-40 किमी प्रति घंटा के साथ तेज हवा चलेगी. इसके साथ ही वज्रपात, मेघ गर्जन और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. इस दौरान पुरवा के प्रवाह से नमी युक्त वातावरण बनने के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Gold Price: ओ तेरी... धनतेरस से पहले धड़ाम हुए सोने के दाम, शादी के लिए गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, जानें आज के रेट
25 अक्टूबर को पटना समेत बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भोजपुर, बांका और जमुई में आंधी पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं चक्रवर्ती तूफान दाना को लेकर 12 ट्रेन रद्द की गई है. जिनमें से राजधानी पटना से भी 2 ट्रेन शामिल है.
दाना चक्रवर्ती तूफान को लेकर रेल प्रशासन भी अलर्ट है. तूफान को देखते हुए राजधानी पटना से चलने वाली दो ट्रेन जयनगर से चलने वाली एक ट्रेन और धनबाद से चलने वाली एक ट्रेन के साथ कुल 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तुफान दाना के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है-
12 ट्रेनें रद्द
1. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल
2. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
3. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
4. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
5. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
6. दिनांक 26.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
7. दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी
8. दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
9. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15227 एसएमबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
10. दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
11. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
12. दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
इनपुट- सनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!