Bihar Weather: बिहार में 14 अगस्त तक कैसा रहेगा मानसून का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एक तरफ नेपाल में हो रही जोरदार बारिश की वजह से बिहार में नदियां उफान पर है. दूसरी तरफ बिहार में मानसून की अल्पवृष्टि की वजह से धान की रोपाई भी ठीक से नहीं हो पाई है. ऐसे में एक तरफ नदी के किनारे के क्षेत्र के किसान जहां बाढ़ जैसी समस्या का दंश झेल रहे हैं.
Bihar Weather: एक तरफ नेपाल में हो रही जोरदार बारिश की वजह से बिहार में नदियां उफान पर है. दूसरी तरफ बिहार में मानसून की अल्पवृष्टि की वजह से धान की रोपाई भी ठीक से नहीं हो पाई है. ऐसे में एक तरफ नदी के किनारे के क्षेत्र के किसान जहां बाढ़ जैसी समस्या का दंश झेल रहे हैं. वहीं सुदूर इलाकों के किसान बारिश के लिए आसमान की तरफ ताक रहे हैं. प्रदेश में गर्मी का बढ़ता असर सैकड़ों जान ले चुका है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से बिहार को लेकर 14 अगस्त तक मौसम का जो अनुमान लगाया है उससे लोगों को और किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी नहीं आई है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 14 अगस्त तक प्रदेश में मानसून एक्टिव रहेगा. ऐसे में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण बिहार में भी मानसून सक्रिय रहेगा.
ये भी पढ़ें- ये कैसा सरकारी खेल! RJD MLC को बना दिया BJP नेता, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
मैसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के अन्य जिलों में भी मध्यम से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं बिहार के कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. बिहार में और कुछ दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि संभव है.
ये भी पढ़ें- नीतू सिंह तो कुछ भी नहीं राहुल के बचाव में अपशब्दों का इस्तेमाल कर गईं प्रतिमा दास