BSNL कब करेगा eSIM रोलआउट? कंपनी ने खुद कर दिया खुलासा, Jio और Airtel को देगा टक्कर
Advertisement
trendingNow12570850

BSNL कब करेगा eSIM रोलआउट? कंपनी ने खुद कर दिया खुलासा, Jio और Airtel को देगा टक्कर

जल्द ही BSNL eSIM सुविधा शुरू करेगा. जब एक यूजर ने पूछा कि नया eSIM कब उपलब्ध होगा, तो सीएम डायरेक्टर ने बताया कि BSNL इस सुविधा को जल्द ही शुरू करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा लगभग मार्च 2025 तक उपलब्ध हो जाएगी.

 

BSNL कब करेगा eSIM रोलआउट? कंपनी ने खुद कर दिया खुलासा, Jio और Airtel को देगा टक्कर

BSNL जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू करने वाला है. जल्द ही BSNL भी eSIM सुविधा शुरू करेगा. इस सुविधा के शुरू होने से BSNL, Jio और Airtel जैसी अन्य कंपनियों के बराबर आ जाएगा, क्योंकि ये दोनों कंपनियां पहले से ही eSIM ऑफर करती हैं. eSIM के आने से जिन ग्राहकों के फोन में eSIM सपोर्ट होता है, वे BSNL को अपना दूसरा सिम कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. यह जानकारी हाल ही में BSNL बोर्ड के सीएम डायरेक्टर ने एक "AskBSNL" सेशन के दौरान शेयर की.

BSNL की तरफ से आया जवाब

जब एक यूजर ने पूछा कि नया eSIM कब उपलब्ध होगा, तो सीएम डायरेक्टर ने बताया कि BSNL इस सुविधा को जल्द ही शुरू करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा लगभग मार्च 2025 तक उपलब्ध हो जाएगी.

 

 

पिछले चार महीनों में, जुलाई से लेकर अब तक, BSNL के 55 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जुड़े हैं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि Jio, Airtel और Vi जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम 15% तक बढ़ा दिए हैं. इस वजह से बहुत से लोग BSNL में आ रहे हैं, क्योंकि BSNL अभी भी बहुत कम दामों पर अपने प्लान्स देता है और उसने अपने प्लान्स के दाम बढ़ाने का कोई इरादा नहीं बताया है.

दूसरी तरफ, दूसरे नेटवर्क वाले उम्मीद कर रहे हैं कि जो लोग BSNL में गए हैं वो वापस आ जाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि BSNL उन्हें उतनी अच्छी सेवा नहीं दे पाएगा. लेकिन BSNL भी अब पीछे नहीं हट रहा है. उन्होंने कई नए फीचर्स शुरू किए हैं, जैसे कि स्पैम कॉल को पहचानने वाला AI फीचर, वाई-फाई रोमिंग और ओटीए सिम कार्ड.

BSNL ने बड़ा लक्ष्य रखा है. वो 2025 के मध्य तक पूरे देश में 100,000 नए 4G टावर लगाना चाहते हैं. इसके बाद भी वो और भी टावर लगाएंगे ताकि ग्राहकों को सबसे अच्छी सेवा मिल सके.

TAGS

Trending news