Patna: बिहार में मानसून आने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने बिहार मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई तक बिहार में अच्छी बारिश के आसार बने हुए है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बारिश के बाद सूखे की आशंका खत्म हो जाएगी. इसके अलावा बारिश से राज्य में तापमान में भी गिरावट आएगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई इलाकों में हुई बारिश 
दरअसल ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर होने की वजह से मानसून सक्रिय नहीं हो पा रहा था. हालांकि आने वाले दो से तीन दिनों में ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ से उत्तर की ओर खिसकने के आसार है. 19 जुलाई को उत्तर-मध्य और उत्तर- पूर्व के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, बिहार में पिछले 36 घंटों में की हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. जिसमें किशनगंज, सीवान, पटना, भोजपुर. बांका, गोपालगंज, बेगूसराय और सारण में बारिश हुई. 


42 प्रतिशत कम बारिश हुई
गुरुवार की शाम बिहार के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट देखी गई. फिलहाल उत्तर की ओर ट्रफ लाइन खिसकने के बाद बिहार में कम दबाव केंद्र बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक 194.6 mm बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य बारिश से 42 प्रतिशत कम है. 


लोगों को मिली गर्मी से राहत 
वहीं, शुक्रवार रात को बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई. जिसके बाद पूरे दिन की गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली. वहीं, गुरुवार की शाम को भी बारिश हुई थी. बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट देखी गई और इस बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और पटना में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया.


ये भी पढ़िये: Phulwari Sharif Conspiracy: पीएम मोदी के दौर पर क्या करना चाहते थे आरोपी, सामने आई एक और साजिश