Bihar Weather Update: बिहार में हीट वेव का कहर, लू लगने से एक व्यक्ति की मौत, जानें कब तक झेलनी पड़ेगी आफत भरी गर्मी
Bihar Weather Update 19 june 2023: बिहार में हीट वेव का कहर बढ़ता जा रहा है. लोगों को मानसून के आने के बाद भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई दिनों से बिहार के सभी जिलों में गर्मी का कहर जारी है.
पटनाः Bihar Weather Update 19 june 2023: बिहार में हीट वेव का कहर बढ़ता जा रहा है. लोगों को मानसून के आने के बाद भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई दिनों से बिहार के सभी जिलों में गर्मी का कहर जारी है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं मौसम विभाग के रेड अलर्ट पर चल रहे अरवल जिले में पिछले तीन दिनों में भीषण जानलेवा गर्मी से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है.
लू लगने से युवक की मौत
अहले सुबह सदर थाना अंतर्गत जनकपुर धाम के पास प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में रोजापर निवासी जनेश्वर महतो मौत हो गई. लावारिस हालत में पड़े शव को सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. लू लगने के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है.
जिला प्रशासन ने नहीं की युवक के मरने की पुष्टि
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा लू से अभी तक मरने की पुष्टि एक व्यक्ति की गई है. मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि बीते दिन रविवार को सुबह घर से निकले थे जो देर रात तक वापस नहीं आए. सुबह में सदर थाने की पुलिस के द्वारा सूचना दी गई.
कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को बिहार के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि मौसम विभाग के द्वारा बक्सर, कैमूर और रोहतास में अधिक गर्मी पड़ने की आशंका भी जताई है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है.
मौसम विभाग द्वारा अगले 2-4 दिनों में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
इनपुट-संजय अरवल
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या है बीजेपी की सबसे बड़ी दिक्कत? कैसे होगी नैया पार