Bihar Weather Update:भागलपुर समेत इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश में बर्फीली पछुआ हवा के प्रवेश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है,
Patna: Bihar Weather Update: राज्य में शुक्रवार को बारिश की संभावना है. पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश होने की वजह से तापमान गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश में बर्फीली पछुआ हवा के प्रवेश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है, जिस वजह से राज्य में फिर से ठंड बढ़ सकती है. गुरूवार को पटना और आसपास के इलाकों में बारिश हुई थी,जिस वजह से तापमान में गिरावट हुई थी. सुबह के समय लोगों को ठंड महसूस हुई थी, हालांकि दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली थी. लेकिन शाम को तापमान गिरने के बाद फिर से ठंड बढ़ गई थी.
29 फरवरी तक बिहार में रहेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के अंत तक ठंड का असर रहेगा. ऐसे में गर्म कपड़े जरूर पहने. मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से लोगों को बुखार और खांसी की भी समस्या काफी ज्यादा हो रही है. ऐसे में डॉक्टर्स ने भी सलाह देते हुए कहा है कि इस दौरान गर्म कपड़े पहने और खुद को सर्दी से बचाए. अगर आप को बुखार आता है तो तुरंत पास के अस्पताल में जाकर दवा ले.
मौसम ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना, वैशाली, सिवान को छोड़कर शेष सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पटना में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, फारबिसगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रहा है. यहां पर न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा पटना में 3.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि हाजीपुर में 13.8 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है.