रोहित शर्मा को कप्तानी के साथ टीम इंडिया से भी धोना पड़ेगा हाथ? करियर पर लटकी तलवार
Advertisement
trendingNow12577734

रोहित शर्मा को कप्तानी के साथ टीम इंडिया से भी धोना पड़ेगा हाथ? करियर पर लटकी तलवार

Rohit Sharma: भारत के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं. रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा के लिए अब कप्तान तो क्या बतौर बल्लेबाज भी ज्यादा समय तक वनडे और टेस्ट टीम में बने रहना बहुत मुश्किल होगा.

रोहित शर्मा को कप्तानी के साथ टीम इंडिया से भी धोना पड़ेगा हाथ? करियर पर लटकी तलवार

Rohit Sharma: भारत के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं. रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा के लिए अब कप्तान तो क्या बतौर बल्लेबाज भी ज्यादा समय तक वनडे और टेस्ट टीम में बने रहना बहुत मुश्किल होगा. रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा टारगेट भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचाना था, लेकिन ये सपना अब पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.

रोहित शर्मा को लेना पड़ेगा संन्यास!

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर-नवंबर में अपनी ही सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराते हुए सूपड़ा साफ कर दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में अब पहले जैसी धार देखने को नहीं मिल रही. बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 4 टेस्ट पारियों में केवल 22 रन ही निकले हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 3, 6, 10 और 3 रन के स्कोर बनाए हैं.

रोहित शर्मा के करियर पर लटकी तलवार

भारत के लिए अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाना बेहद मुश्किल है. भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने से चूक गया तो रोहित शर्मा के भविष्य पर भी फैसला हो जाएगा. ऐसी सूरत में 37 साल के रोहित शर्मा संन्यास लेने के लिए भी मजबूर हो सकते हैं. भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाया तो टेस्ट के साथ-साथ रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी भी जा सकती है. टेस्ट की नाकामी का असर वनडे में देखने को नहीं मिले उसे देखते हुए रोहित शर्मा के हाथ से चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने का मौका भी छिन सकता है.

रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में बुरा हाल

फरवरी और मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी खेली जाएगी. पिछले लंबे समय से रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में बुरा हाल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने 4 टेस्ट पारियों में केवल 22 रन बनाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी हिटमैन का बुरा हाल था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में रोहित शर्मा ने 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर बनाए थे.

शतक और रनों का सूखा

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीनों में सिर्फ 1 टेस्ट शतक ही लगाया है. 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जमाया था. रोहित शर्मा ने तब 103 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने इसके बाद 14 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 और 3 रन के स्कोर बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित शर्मा का एक साल से शतक नहीं आया है. रोहित शर्मा ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 47, 47, 58, 64 और 35 रन के स्कोर बनाए हैं.

रन बनाने की भूख भी खत्म

श्रीलंका के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा कुल मिलाकर 157 रन ही बना पाए. रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे शतक 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में ठोका था. रोहित शर्मा ने तब 131 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा के रन बनाने की रफ्तार मानों थम सी गई है. रोहित शर्मा में अब रन बनाने की भूख भी खत्म नजर आती है. जब रोहित शर्मा पिच पर बैटिंग करने आते हैं तो ऐसा उनके बॉडी लैंग्वेज में भी झलकता है.

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 265 वनडे मैचों में 49.17 की औसत से 10866 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 264 रन रहा. रोहित का यह स्कोर वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने अब तक 67 टेस्ट मैचों की 115 की पारियों में 40.89 की औसत से 4293 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 212 रन है. रोहित शर्मा ने इसके अलावा 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 121 रन है.

Trending news