पटना:Bihar Weather: बिहार के मौसम का रुख बीते तीन-चार दिनों से बदला-बदला नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज भी हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. बता दें कि बिहार के 23 जिलों में रविवार (19 मार्च) को बारिश हुई है. इसमें दो जिलों में तो तेज वर्षा हुई है. वहीं अन्य जिलों में मध्यम और हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलती रही. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज यानी सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार उत्तर बिहार के जिन पांच जिलों में सोमवार को भारी वर्षा की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में 15 मिमी से लेकर 115 मिमी तक की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के आठ जिलों में भी बारिश की संभावना हैं. इनमें सहरसा, बांका, जमुई, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, मुंगेर और लखीसराय शामिल हैं. इसके साथ ही इन जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. इसके अलावा कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.


5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में किसी विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई गई है. बिहार में रविवार को औसत तापमान 24 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहा. वहीं राज्य का सबसे गर्म शहर पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ रहा. वहीं सबसे कम तापमान किशनगंज में 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


ये भी पढ़ें- Tulsi Upay: घर में तुलसी का पौधा सूखने पर करें ये उपाय, नहीं नाराज होंगी मां लक्ष्मी