Bihar Weather Update Today 11 August: बिहार के लोगों को आखिरकार सूखे और गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे है. मानसून बिहार में अब सक्रिय हो गया है. 14 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. पटना मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अररिया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी 
इसी के साथ पटना मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश और मौसम सुहावना रहने की संभावना जताई है. वहीं उत्तर पूर्व भाग को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी- पश्चिमी बिहार के अधिकतर हिस्सों में ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.   


कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिसमें राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर. बक्सर, किशनगंज, चंपारण, रोहतास आदि शामिल है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 


कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी पटना समेत, गया, औरंगाबाद, और जहानाबाद में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. कई अन्य जिलों में भी वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और सावधानी बरतने की अपील की है. 


बिहार में उफान पर नदियां
वहीं एक ओर राज्य में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है. उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर बिहार की कई नदियां जैसे सोन, गंडक, पुनपुन, बागमती और गंगा आदि खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी के साथ मौसम विभाग ने भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 


यह भी पढ़ें- OMG 2 Movie Review: सेक्स एजुकेशन देते दिखे अक्षय कुमार, जानें कैसी है ओएमजी 2 की कहानी?