Bihar Weather Update: 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है.
Patna: बिहार में सितंबर के महीने में मानसून सक्रिय है. जिसके चलते इस महीने में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते बादल गरजने और वज्रपात भी हो रहा है. जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है.
26 जिलों में होगी लगातार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 26 जिलों में लगातार बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की है. राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से राजधानी पटना समेत, बक्सर, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, पूर्णिया, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, नालंदा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, अरवल, भोजपुर, जमुई, रोहतास, जिले शामिल हैं.
किसानों को मिली राहत
वहीं, राज्य में लगातार बारिश के कारण किसानों को काफी राहत मिली है. धान की खेती में सुधार आया है. जून और जुलाई के महीने में राज्य में कम बारिश के कारण खेती पर काफी असर पड़ रहा था. हालांकि इस बारिश खेती में सुधार हुआ है. साथ ही लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. वहीं, आज के दिन भी राज्य में मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा आज राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है.