उत्तराखंड के शहरी निकाय चुनावों में बीजेपी के 'दलित चेहरे' शंभू पासवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, लेकिन चर्चा उस तस्वीर की हो रही है जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उन्हें इशारा करते हुए नए मेयर का परिचय दिया. फोटो में शंभू हाथ जोड़कर मुस्कुरा रहे हैं, तो वहीं धामी-मोदी के बीच यह बॉडी लैंग्वेज साफ संकेत दे रही है कि पार्टी ने जिस दलित नेता पर भरोसा जताया, उसने वाकई कमाल कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3,100 वोटों से जीत, बिहारी मूल पर बवाल भी
शंभू पासवान ने ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में 23,998 वोट हासिल करके निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर (20,980 वोट) और कांग्रेस के दीपक जाटव (11,955) को पछाड़ा. हालांकि, बीजेपी द्वारा बिहारी मूल के शंभू को टिकट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर विवाद भी खड़ा हुआ था. लेकिन पार्टी ने दलित वोट बैंक और स्थानीय नेता प्रेमचंद अग्रवाल के समीकरण को भुनाते हुए सभी अटकलों को नकार दिया. दरअसल  शंभू पासवान को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का करीबी माना जाता है. 


देहरादून से ऋषिकेश तक
शंभू पासवान इससे पहले नगर पंचायत मुनि की रेती के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. भाजपा में करीब आधा दर्जन दावेदार थे. शंभू की जीत सिर्फ एक नगर निगम चुनाव नहीं, बल्कि बीजेपी की बड़ी रणनीति का हिस्सा है. पार्टी उत्तराखंड में दलितों और प्रवासी मजदूर वोटर्स को साधने के लिए शंभू पासवान पर भरोसा जताया है. विजय के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा – 'यह जीत मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास और धामी जी के नेतृत्व में काम करने का नतीजा है.' गौरतलब है कि शंभू पिछले 15 साल से ऋषिकेश में सक्रिय हैं और दलितों के लिए किये गए उनके काम को चुनावी हथियार बनाया गया.


ये भी पढें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार ये क्या कर बैठे? राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद बजाने लगे ताली! स्पीकर ने रोका, Video वायरल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!