पटना: पटना एयरपोर्ट के दवाब को कम करने के लिए बनाए जा रहे बिहटा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एयरपोर्ट के रनवे को बड़ा करने के लिए 173 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके लिए ज़मीन अधिग्रहण पर जल्द ही फैसला आने वाला है. इसके लिए ADM (राजस्व) की टीम ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट बनाकर भेज दी है. जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिन में इस पर फैसला आ जाएगा. रनवे का विस्तार पूरब या पश्चिम दिशा में किया जाने वाला है. सरकार द्वारा फैसला आने के बाद जमीन अधीग्रहण का काम शुरू हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमीन अधीग्रहण करने के लिए कोरहर और शर्फुद्दीनपुर गांव के लोगों को पुनर्वास करना पड़ेगा. इसके अलावा जमीन पर स्थित धार्मिक स्थलों और कब्रिस्तान को भी हटाया जाएगा. जिसका स्थानीय लोगों ने काफी विरोध भी जताया है. बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर पिछले एक महीने से मामला विचारधीन है. ADM (राजस्व) अनिल कुमार की अगुवाई वाली छह सदस्यीय टीम ने15 नवंबर को रनवे विस्तार वाले स्थल निरीक्षण किया था.


ये भी पढ़ें- Bihar Vehicle Auction: बिहार में यहां मिल रहा है डेढ़ हजार में बाइक और 24 हजार में कार, आज ही पहुंच जाएं


इस टीम में पटना एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक (भूमि प्रबंधन),  जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बिहटा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर के DCLR  और बिहटा के CO शामिल थे. निरीक्षण करने के बाद टीम ने DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राज्य सरकार की कमेटी को यह रिपोर्ट भेज दी है. अब 15 दिनों के अंदर इसके लिए फैसला आने की उम्मीद है. बता दें रनवे का विस्तार एयरपोर्ट के पूरब या पश्चिम, किसी एक दिशा में होने वाला है. रनवे की लंबाई पहले 2500 मीटर तय की गई थी बाद में जिसे बढ़ाकर 3658 मीटर करने की योजना है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!