Patna: लोग विदेश में जाने के बाद अपने कल्चर को पूरी तरह से भूल कर वहां के तौर-तरीके में ढलने की कोशिश करते हैं. लेकिन बिहार के लाल ने लंदन में जाकर भी अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ा है. वहां भी लूंगी शर्ट में जूता टाइट करके पूरा गर्दा उड़ा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बिहार के रहने वाले बिजेंद्र  सिंह की, जो अपने वीडियो के लिए फेमस है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के रहने वाले बिजेंद्र  


बिजेंद्र सिंह बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. वो अपना एक कॉमेडी चैनल (bib bijendra singh) चलाते हैं. वो अपने ब्लॉग की वजह से बिहार में फेमस है. वो अपनी ब्लॉकिंग भोजपुरी भाषा में करते हैं. हाल में ही वो लंदन गए थे, जहां की फोटो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है. इन फोटो में वो अपने देसी लुक में नजर आ रहे हैं. उनके इस देशी लुक को बिहार के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन फोटो में वो लूंगी शर्ट और जूता वाले देसी लुक में दिखाई दे रहे हैं. 


यूट्यूब चैनल है बीआईबी बिजेंद्र सिंह


बिजेंद्र सिंह का यूट्यूब पर बीआईबी बिजेंद्र सिंह (bib bijendra comedy)चैनल है. यहां पर उनके चैनल पर करीब 1 मिलियन से ऊपर सब्सक्राइबर है. वो भोजपुरी भाषा में बिहारी कॉमेडी और देसी कॉमेडी करते हैं. उनके इस अंदाज को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसका अलावा उनका एक ब्लॉग का भी चैनल हैं, जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.