जमुई: केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने जमुई में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिश्नोई गैंग की ओर से पूर्व सांसद पप्पू यादव को मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सांसदों और नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर बयान
पप्पू यादव को मिल रही धमकियों पर मंत्री ने कहा कि आजकल विरोधी दलों के नेता और सांसद सरकार पर आरोप लगाने के आदी हो गए हैं, लेकिन सुरक्षा का मामला गंभीर है और यदि वे सुरक्षा की मांग करेंगे, तो केंद्र और राज्य सरकार पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव सम्मानित नेता हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मंत्री ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और उचित प्रक्रिया के तहत कार्यवाही हो रही है.


जमुई अस्पताल का निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया और कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अस्पतालों की सुविधाएं सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं और इसके सकारात्मक परिणाम अब नजर आ रहे हैं.


बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा
इसके अलावा अपने दौरे के पहले दिन मंत्री ने जमुई संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले की विकास योजनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा की. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आकांक्षी जिलों में विकास को प्राथमिकता दे रही है और जमुई इसका एक उदाहरण है.


सरकार की सुरक्षा नीति पर विश्वास
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सुरक्षा के मामलों में सरकार पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने विरोधी दलों को बिना तथ्य के सरकार पर आरोप लगाने से बचने की सलाह दी. पप्पू यादव की सुरक्षा पर भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. यह दौरा जमुई में विकास योजनाओं के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों को दर्शाता है.


इनपुट- अभिषेक निराला


ये भी पढ़िए-  SSP हरदीप पी. जनार्दन ने मतदान कर मतदाताओं से की भागीदारी की अपील