पटना: Kailash Vijayvargiya Controversial Remark: बिहार में नई सरकार का गठन हुए अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता होगा कि विवादों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आ गई. सरकार के मंत्रियों को लेकर जहां बीजेपी हमलावर हो गई है तो वहीं अब खुद एक बीजेपी के कद्दावर नेता ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार की लड़की से की तुलना
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार में बदली सत्ता को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इंदौरै में जब मीडिया ने बिहार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया कि लालू अब फिर बड़े भाई बन गए हैं तो उन्होंने कहा, 'बिहार में जब सरकार बदली तो मैं विदेश में था. उस वक्त वहां किसी ने कहा कि वहां (विदेश) की महिलाएं कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं, बिहार के सीएम भी ऐसे ही हैं, न जाने किसका हाथ पकड़ें या छोड़ दें.'



विवादों से पुराना नाता
बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. विपक्ष उनके बयानों को लेकर अक्सर बीजेपी पर निशाना साधती रहती है. ऐसे में एक बार फिर विजयवर्गीय के बयान पर सियासत होना तय है.


महागठबंधन के साथ नीतीश
दरअसल, पिछले एक हफ्ते में बिहार की सत्ता में तख्तापलट हो गया. जो नीतीश कुमार पिछले पांच वर्षों से एनडीए का हिस्सा थे और बीजेपी के साथ बिहार में सत्ता के साझेदार थे, उन्होंने 48 घंटे के अंदर पाला बदलते हुए राजद के साथ हाथ मिला लिया और महागठबंधन के साथ चल पड़े. 


31 मंत्रियों ने ली शपथ
इसके बाद 10 अगस्त को बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम की शपथ ली. 16 अगस्त को पहला कैबिनेट विस्तार हुआ जिसमें कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के 2, हम और निर्दलीय के एक-एक नेता को मंत्री बनाया गया.