पटनाः Samrat Chaudhary Tweet: बिहार की राजनीति में लगातार हलचल जारी है. सीएम नीतीश चौतरफा घिरे हुए हैं. भाजपा लगातार उन पर हमलावर है. इसके साथ ही अभी तक सीएम नीतीश के ही आसपास के लोग भी लगातार उनकी खिलाफत करते रहे हैं. बिहार में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है. यहां फिर से जातीय उन्माद लोगों में भरा जा रहा है, इसके कारण लोग हिंसक हो रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'लालू प्रसाद यादव की वापसी के बाद बिहार में 90 का दौर वापस आ गया है. उन्होंने कहा कि यही वजह है, जिसके कारण जातीय उन्माद और जातीय हिंसा जो तब आम बात थी, वह फिर से लोगों में घर कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छपरा और पटना की वारदात इन बातों को स्पष्ट करती हैं.'


जातीय उन्माद फैलाने की हो रही कोशिश: सम्राट चौधरी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'मुबारकपुर छपरा की घटना के बाद पटना सिटी में जातीय उन्माद फैलाये जाने की कोशिश की जा रही है. महागठबंधन में लालू प्रसाद के शामिल होने के बाद से नंगा नाच हो रहा है. इसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि 'इसकी वजह से नैतिक तौर पर मैं नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग कर रहा हूं. उनको सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.'