सुशील मोदी ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा-बीजेपी के वापसी के दरवाजे हुए बंद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए स्थायी रूप से बंद हैं.
Patna: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए स्थायी रूप से बंद हैं. कुमार की पार्टी ने पिछले महीने भाजपा से नाता तोड़ लिया था.
नीतीश कुमार के साथ अपनी निकटता के कारण भाजपा में अलग-थलग समझे जाने वाले सुशील ने एक बयान में दावा किया कि जनता दल (यूनाइटेड) नेता को फिर से अपना रुख बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार ने रंग बदलने में गिरगिट को भी शर्मसार कर दिया है.'
सुशील मोदी को पांच साल पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कुमार की पार्टी को शामिल करने का श्रेय दिया जाता है. कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2017 में भाजपा के साथ फिर से गठबंधन करना एक गलती थी. इसी के बाद सुशील का यह बयान आया है.
सुशील ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने 20 महीनों में राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में अपनी सरकार चलाते हुए घुटन महसूस की थी. उन्हें फिर से ऐसा ही महसूस हो सकता है. लेकिन इस बार भाजपा उन्हें सहयोगी के रूप में स्वीकार नहीं करेगी, भले ही वे जमीन पर अपनी नाक रगड़ लें. दरवाजे स्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. ख़ास बात है ये नीतीश कुमार, सुशील मोदी की आलोचना को अक्सर हल्के फुल्के अंदाज में खारिज कर देते हैं.
नीतीश कुमार ने कहा, 'जब सुशील की उनकी पार्टी में उपेक्षा की जाती है तो मुझे काफी दर्द होता है. हो सकता है मुझ पर हमला करने से उन्हें कुछ इनाम मिल जाए.' JDU नेता नितीश कुमार विपक्ष की एकजुटता और अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए काम कर रहे हैं.