Bollywood Celebs Parents 2022: साल 2022 अपने साथ कई सारी खुशियों की बहार लाया था. इस साल ने कई सेलेब्स को पेरेंट्स बनने की खुशी दी है. इस साल पेरेंट्स बनने वाले माता-पिता ने अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया. हर किसी ने एक से बढ़कर एक बेबी बंप फोटोशूट कराया. हाल ही के दिनों में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बने है. आलिया ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. आलिया ने शादी के दो महीने बाद ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. इतना ही नहीं आलिया और रणबीर के साथ-साथ बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. चलिए जानते हैं, बॉलीवुड के ऐसे कौन से सेलेब्स हैं, जो न्यूली पेरेंट्स बने हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल में ही माता-पिता बने है. क्यूट कपल ने 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे के रूप में एक नन्ही परी का स्वागत किया है. जून में, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बताया था कि वे जल्द ही एक नई यात्रा शुरुआत करेंगे. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था हमारा बेबी.. जल्द आ रहा है. 


सोनम और आनंद आहूजा
अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके बिजनेस मैन पति आनंद आहूजा एक बच्चे के माता-पिता बने हैं. 20 अगस्त को, कपल ने मुंबई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इस खबर को बताने के लिए अनिल कपूर ने एक खास अंदाज चुना कहा, 'सोनम और आनंद को एक स्वस्थ बच्चे का आशीर्वाद मिला है और हम इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकते.'


भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 अप्रैल को अपने बच्चे का स्वागत किया. हर्ष और भारती ने अपने बेटे का नाम लक्ष रखा है. लक्ष बेहद ही क्यूट है. वहीं हर्ष ने कहा कि वे अपने बच्चे का पालन-पोषण करना पसंद करते हैं, भले ही वह उन्हें पूरी रात जगाए रखता है लेकिन मजा आता है. 


प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स
जनवरी 2022 में, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने सरोगेसी की सहायता है अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. इंस्टाग्राम के जरिए निक ने पिता बनने की खुशी को बयां किया था. उन्होंने कहा 'हमारा छोटा बच्चा घर पर है और वह बहुत शानदार है.'


युवराज सिंह और हेजल कीच
युवराज सिंह और हेजल कीच ने इस साल जनवरी में एक बच्चे का स्वागत किया. हेजल ने अपने बच्चे के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'उन माताओं के लिए जिन्होंने मुझे मातृत्व में निर्देशित किया है, मेरे सबसे कठिन दिनों के दौरान मुझे एक साथ रखा है.' 


यह भी पढ़ें- Neha Malik Video: एक्ट्रेस नेहा मलिक की सिजलिंग अदाओं ने चलाया ऐसा जादू, कैमरे में कैद हुआ बेहद हॉट लुक, देखें वीडियो