Nitin Manmohan Passes Away: फिल्म जगत में एक बार फिर शोक की लहर आ गई है. फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का आज 29 दिसंबर को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 60 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में आखिरी साल ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 दिसंबर को हुए थे अस्पताल में भर्ती
नितिन मनमोहन को 3 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात की पुष्टि उनके दोस्त और फिल्म निर्माता कलीम खान ने की है. कलीम खान ने बताया कि नितिन करीब बीते 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. 


3 हफ्तों से अस्पताल में थे भर्ती 
बता दें कि बोल राधा बोल, रेडी, आर्मी, चल मेरे भाई, गली गली चोर है, इंसाफ, दिल मांगे मोर, अधर्म, दस और भूत जैसी कई फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस किया है. वहीं, बतौर एक्टर नितिन ने टीवी सीरियल भारत के शहीद में चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले किया था. उनके निधन की जानकारी देते हुए उनकी बेटी प्राची ने बताया कि आज सुबह उनका निधन हो गया. वह बीते 3 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन ट्रीटमेंट के दौरान रिस्पॉन्स कर रहे थे, लेकिन अभी उनकी हालत कापी क्रिटिकल थी। बताया गया था कि उनके सभी पैरामीटर्स स्थिर थे, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं आज सुबह गुरुवार तक वह वेंटिलेटर पर ही थे और अचानक उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा है.


दिवंगत एक्टर मनमोहन के बेटे
नितिन मनमोहन दिवंगत एक्टर मनमोहन के बेटे हैं. जिन्होंने ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में काम किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी प्राची और बेटा सोहम हैं.


यह भी पढ़ें- Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: 'वाहे गुरु का आशीष सदा मिले..', अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं संदेश