BPSC CDPO Result 2022: सीडीपीओ प्री-एग्जाम में 883 हुए सफल, ऐसे चेक करें रिजल्ट
BPSC CDPO Result: बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होती है. पहले इसके नतीजे जून में ही घोषित होने थे लेकिन आयोग ने इसे आज जारी किए हैं.
पटना: BPSC CDPO Result: बिहार लोकसेवा आयोग ने सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. 15 मई को आयोग ने परीक्षा का आयोजन 320 केंद्रों पर किया था. प्रारंभिक परीक्षा में 883 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में 112 अभ्यर्थी सफल, अनारक्षित श्रेणी में 336 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
आयोग ने पिछले साल मार्च में आवेदन मांगा था. जानकारी के अनुसार, आयोग ने 50 पदों के लिए आवेदन मांगा था जिसके प्री-एग्जाम में 883 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बता दें कि बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होती है. पहले इसके नतीजे जून में ही घोषित होने थे लेकिन आयोग ने इसे आज जारी किए हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट (How To Check Result)
बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएं
बीपीएससी सीडीपीओ परिणाम 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक खोजें.
उस लिंक को खोलें और अपना रोल नंबर या जन्म तिथि दर्ज करें.
दर्ज की गई जानकारी जमा करें और आप स्क्रीन पर अपना परिणाम देखेंगे.
आप रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं.
(इनपुट-प्रीतम पांडेय)