BPSC Exam News: बिहार लोक सेवा आयोग का कड़ा एक्शन, हंगामे और कदाचार के चलते बापू सभागार परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द
BPSC 70th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए पटना के गांधी सभागार स्थित परीक्षा केंद्र पर हुई 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को कैंसिल कर दिया है. राज्य के बाकी केंद्रों पर हुई परीक्षा पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. रिजल्ट एक साथ ही जारी होंगे.
Bihar Lok Sewa Aayog 70th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के तहत पटना के बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है. परीक्षा की नई तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा. आयोग का कहना है कि बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर कदाचार और हंगामे के चलते वहां की परीक्षा को कैंसिल किया गया है. आयोग ने हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कहा है कि कदाचार करने वालों को बिहार लोक सेवा आयोग किसी तरह का लाभ नहीं लेने देगा.
READ ALSO: क्या बिहार में महाराष्ट्र की तरह खेला करेगी BJP? अमित शाह के इस बयान पर सियासत गरमाई
आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने सोमवार को दोपहर बाद बुलाई गई एक पत्रकार वार्ता में कहा, कुछ कदाचारियों की सजा राज्य के सभी 911 सेंटर के अभ्यर्थियों को नहीं दी जा सकती, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा में शामिल होकर अपना भाग्य आजमाया था. आयोग उनको टॉर्चर नहीं कर सकता.
आयोग ने यह भी कहा कि पटना के बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा के बाद एक साथ ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. आयोग ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा.
READ ALSO: महिलाओं को ₹2500 देने का वादा करके तेजस्वी को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे?
अध्यक्ष ने आगे कहा कि आयोग जल्द ही इस सेंटर के परीक्षार्थियों के लिए तारीख की घोषणा करेगा. बाकी जिन सेंटरों पर अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा दी थी आयोग उन्हें परेशान नहीं करेगी. और इस सेंटर पर कदाचार करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर की परीक्षा रद्द की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सेंटर की परीक्षा के लिए अलग से सवाल पूछे जाएंगे. सभी परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने साथ ही किसी तरह के अफवाह पर ध्यान देने से मना किया है.