BPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए आयोग की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं. वहीं, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उम्मीदवार दिए गए इस लिंक  https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर डायरेक्ट क्लिक करने भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार दिए गए इस ऑफिशियल लिंक BPSC Recruitment 2022 Notification PDF पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


BPSC Recruitment 2022 में आवेदन के लिए तारीख
ऑनलाइन अप्लाई के लिए स्टार्टिंग डेट-25 नवंबर 
ऑनलाइन अप्लाई के लिए लास्ट डेट- 16 दिसंबर


BPSC Recruitment 2022 पदों का विवरण
ड्रग इंस्पेक्टर के लिए निर्धारित कुल पदों की संख्या- 55


BPSC Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
ड्रग इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर इंस्टीट्यूट से फार्मेसी/फार्मास्यूटिकल साइंस/मेडिसिन में क्लिनिकल फार्माकोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी में नॉलेज के साथ डिग्री होना जरूरी है. 


BPSC Recruitment 2022 में आवेदन के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 24 साल से कम होनी जरूरी है. 


आवेदन शुल्क
जनरल केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किए गए हैं. 


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से पास होंगे, उसके बाद उनका इंटरव्यू होगा. जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं, इसमें चार लिखित परीक्षाएं होंगी. प्रत्येक परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा की समय सीमा दो घंटे की है. 


ये भी पढ़िये: नालंदा में दो पक्षों के बस मालिकों में हुई जमकर मारपीट, इलाके में दहशत का माहौल