पटना: बिहार में हाल ही में सत्तारूढ़ हुई राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए अब नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बिहार में विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद जदयू से गठबंधन कर सत्ता तक पहुंची पार्टी तेजस्वी यादव और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश अपनी बेहतर स्थिति में है. वैसे, यह सर्वविदित है कि प्रदेश अध्यक्ष कोई भी हो, राजद की राजनीति कमान के असली हकदार और उस पर अधिकार रखने वाला लालू परिवार ही है. पार्टी के राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं और तय माना जा रहा है कि आगे भी वही होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में होगा पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन
पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके नाम पर विधिवत मुहर लगेगी. पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 9-10 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. उधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चयन 21 सितंबर को होगा. पार्टी ने अभी इसके लिए नामों का चयन नहीं किया है. हालांकि इसके कई दावेदार हैं. इनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक के नाम भी शामिल हैं. जगदानंद सिंह को फिर से कमान देने पर भी विचार किया जा रहा है.


पार्टी अगला प्रदेश अध्यक्ष ऐसे चेहरे को चाह रही है, जो राजद की सियासी रफ्तार को गति दें सके और संगठन को मजबूत कर सके. इसे लेकर लालू परिवार में मंथन का दौर जारी है. इसमें कोई शक नहीं कि लालू अब तक पार्टी में बड़े फैसले लेते रहे हैं, लेकिन तेजस्वी के राजनीति में कद बढ़ने के बाद पार्टी के फैसलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं.


पार्टी अगले प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द लगेगी मोहर
तेजस्वी पार्टी में अनुशासन और सबकी सहभागिता जैसी बातों को लेकर चल रहे हैं और पार्टी इसी रफ्तार से आगे भी बढ़ रही है. राजद के सूत्रों की मानें तो पार्टी उस व्यक्ति को अध्यक्ष बनाएगी, जिसका पार्टी नेताओं से और लालू परिवार से बेहतर तालमेल होगा. वैसे कहा यह भी जा रहा है कि राजद में पार्टी की कमान के जरिए सामाजिक समीकरण को भी साधने के प्रयास में है. ऐसे में पार्टी की कमान किसी सवर्ण को मिले तो कोई आश्चर्यजनक नहीं होगा. कहा जा रहा है कि पार्टी मुस्लिम, यादव के परंपरागत समीकरण को सुरक्षित रखते हुए भूमिहार और राजपूत के साथ यादवों की ट्यूनिंग बैठने की भी कोशिश करेगी.
(इनपुट-आईएएनएस)


यह भी पढ़े- Firing In Begusarai: बेगूसराय गोलीकांड मामला, पुलिस हिरासत में चारों आरोपी, एसपी करेंगे 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस