सीवान के लाल प्रज्वल पांडेय ब्रिटिश प्रधानमंत्री की कोर टीम का बने हिस्सा, गांव में खुशी की लहर
सीवान निवासी प्रज्वल पांडेय के रिश्तेदार राहुल पांडेय ने बताया कि भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने कार्यभार संभाला है. जिसके बाद ऋषि सुनक ने अपनी कोर टीम में प्रज्वल पांडेय को शामिल किया है.
जीरादेईः ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कोर टीम में बिहार के जीरादेई के लाल प्रज्वल पांडेय शामिल हुए है. सीवान के जिरादेई प्रखंड के जमापुर गांव के रहने वाले प्रज्वल पांडेय ने अपने जिले ही नहीं बल्कि देश का नाम रौशन किया है. बिहार के जीरादेई और सीवान में खुशी की लहर है तो वहीं झारखंड के सिंदरी के लोग भी बहुत खुश है.
जानें कौन हैं सीवान के प्रज्वल पांडेय
सीवान निवासी प्रज्वल पांडेय के रिश्तेदार राहुल पांडेय ने बताया कि भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने कार्यभार संभाला है. जिसके बाद ऋषि सुनक ने अपनी कोर टीम में प्रज्वल पांडेय को शामिल किया है. प्रज्वल के पिता राजेश पांडेय ब्रिटेन में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी मां मनीषा पांडेय वहां शिक्षिका के रूप में कार्य कर रहीं हैं. प्रज्वल की एक बहन प्रांजल पांडेय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पीएचडी की पढ़ाई कर रही हैं. जिस वजह से जमापुरा स्थित उनके पैतृक घर में ताला लटका हुआ है. हालांकि उनका पूरा परिवार अक्सर गांव आते-जाते रहता है. प्रज्वल चार साल पूर्व अपने परिवार के साथ गांव आये थे.
16 साल की उम्र में दिया था पहला भाषण
रिश्तेदार लालबाबू प्रसाद ने बताया कि प्रज्जवल पांडेय वर्ष 2019 में मात्र 16 साल की उम्र में ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे. इससे पहले वो 2019 में ही यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए थे और युवा संसद सदस्य के रूप में ब्रिटेन की संसद में पहली बार भाषण दिया था. साथ ही अन्य रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रज्वल बचपन से ही होनहार रहे है. वो काफी सरल और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं. विदेश में रहने के बाद भी प्रज्वल का पूरा परिवार गांव से जुड़ा रहता है. भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के टीम में शामिल होना इस पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. पूरे क्षेत्र के वासियों में खुशी का माहौल है.
इनपुट- अमित कुमार सिंह