पटना: Bihar Intermediate Exam 2023: बिहार बोर्ड 2023 इंटर की परीक्षा बुधवार यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है. 1 फरवरी से शुरू होने वाला ये परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र सहित कुल 13,18,227 विद्यार्थी शामिल होने वाले है. वहीं बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा के लिए पटना जिले में कुल 80 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं. पटना जिल में 38,048 छात्र और 41,593 छात्राएं सहित कुल 79, 641 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगी बिना एडमिट के एंट्री


बता दें कि बिहार में पहली बार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों को एक विशेष पहचान देने के लिए बोर्ड द्वारा एक UNIQUE ID जारी किया गया है. इंटर परीक्षा 2023 में किसी विद्यार्थी का एडमिट कार्ड अगर गुम हो गया है या गलती से घर पर ही छूट गया है तो उसे भी अब परीक्षा में शामिल कराया जाएगा. अभ्यर्थी की पहचान उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से होगी. इसके बाद रोल कोड से सत्यापित करने के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा की अनुमति मिलेगी. यह अनुमति औपबंधिक होगी. इसके बारे में सूचना बोर्ड को भी दी जाएगी.


10 मिनट पहले तक एंट्री


वहीं प्रवेश पत्र और अन्य अभिलेख में त्रुटिपूर्ण फोटो मुद्रित होने की स्थिति में विद्यार्थियों को फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. छात्रों को 6 दस्तावेज आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, इविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक के साथ केंद्र पर पहुंचना होगा.परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिल पाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी इसके लिए 9:20 तक ही प्रवेश मिलेगा, वहीं दोपहर 1:45 बजे से द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए 1:35 बजे तक ही प्रवेश की अनुमती होगी. इसके बाद देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Jaya Ekadashi 2023: पाप और पिशाच यौनि से मुक्त कर देती है जया एकादशी, जानिए इसकी कथा