पटना: बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा का समय सारिणी आज यानी 6 मार्च, 2024 जारी कर दिया है. ऐसे में आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, पूरे राज्य में क्लास 9 की परीक्षा 16 से 2024 से शुरू होकर 20 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा दो पाली में ली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15/12.30 बजे तक है, जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 4.45 बजे/ 5.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा.


छात्र परीक्षा के कार्यक्रम की जानकारी नीचे विस्तृत से देख सकते हैं.


16 मार्च 2024


मातृभाषा (101-हिंदी, 102-बंगाली, 103-उर्दू और 104-मैथिली) [09:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक]


सामाजिक विज्ञान (111) [दोपहर 2.00 बजे से 4.45]


18 मार्च 2024


गणित (110) [09:30 पूर्वाह्न से 12:15 अपराह्न]


दृष्टिबाधितों के लिए गणित के स्थान पर 'गृह विज्ञान' की परीक्षा होगी [09:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न]


19 मार्च 2024


दूसरी भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फ़ारसी और 109-भोजपुरी)  [09:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक]


विज्ञान (112) [दोपहर 2.00 बजे से 4.45 बजे तक]


दृष्टि बाधितों के लिए विज्ञान के स्थान पर 'संगीत' का आयोजन किया जाएगा [दोपहर 2.00 बजे से 4.45 बजे तक]


20 मार्च 2024


वैकल्पिक विषय (114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फ़ारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी और 124-मैथिली) [09:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक]


वैकल्पिक विषय (117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य और 120-संगीत) [09:30 पूर्वाह्न से 12:15 अपराह्न तक]


वैकल्पिक विषय (127-सुरक्षा, 128-ब्यूटीशियन, 129-पर्यटन, 130-रिटेल प्रबंधन, 131-ऑटोमोबाइल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, 133-सौंदर्य और कल्याण, 134-टेलीकॉम और 135-आईटी/आईटीईएस) [ 02:00 अपराह्न 05:15 बजे तक]


छात्र अतिरिक्त जानकारी के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 का शेड्यूल देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 4 पार्टियों में कैसे बंटेंगी 7 सीटें? नीतीश कुमार की एंट्री से एनडीए में हो गया गड्डमड्ड