BSF Constable Recruitment 2022: देश की रक्षा करने और सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के द्वारा कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बीएसएफ की ओर से 10,947 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSF Constable Recruitment 2022 में आवेदन के लिए मुख्य तारीख
इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट 30 नवंबर है. 


शैक्षिक योग्यता
BSF में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 10 वीं पास होना जरूरी है. 


इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षाएं अगले साल यानी साल 2023 में आयोजित की जाएगी. वहीं, इस परीक्षा में अव्वल आने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट होगा. जिसके बाद दो चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की बीएसएफ में भर्ती की जाएगी. 


BSF Constable Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
बीएसएफ में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु साल 2022 की 1 जनवरी से चेक की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग यानी एससी/एसटी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. हालांकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. 


सैलरी विवरण
कांस्टेबल के पदों पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को लेवल 1 के अनुसार 18000 रुपये से 56900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा लेवल 3 के मुताबिक उम्मीदवारों को बाकी के पदों के लिए 21,700 रुपये से 69100 रुपये तक की सैलरी निर्धारित की गई है. 


जानें कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें
उसके भाग आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट करें
इसके अलावा फॉर्म डाउनलोड करके एक कॉपी शेव कर लें.