Sarkari Naukari 2022: BSSC ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन के लिए ये डिग्री है जरूरी, जानें डिटेल्स
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
BSSC Senior Scientist Assistant recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर है. बीएसएससी ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के लिए 100 पदों पर भर्ती निकाली है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए 1 जनवरी 2022 तक पुरुषों की उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए. इसके अलावा महिलाओं के लिए 40 साल निर्धारित की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए जनरल वर्ग, ओबीसी, ईबीसी, और बिहार के अलावा दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग, जिसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन के लिए BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं.
उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी जानकारी, जैसे दस्तावेज, फोटो, अपलोड करें और अंत में शुल्क का भुगतान करें
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के फॉर्म को सबमिट करें और उसकी एक कॉपी निकाल लें.