SSC Recruitment 2022: सीएपीएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, युवा ऐसे करें आवेदन
देश के युवाओं की इच्छा रहती है कि एक बार भारतीय सेना में नौकरी का अवसर मिले और वह देश की सेवा में अपना योगदान जरूर दें. युवाओं के सपने को साकार करने क लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) ने बंपर भर्ती निकाली है.
पटनाः SSC CAPF Recruitment 2022: देश के युवाओं की इच्छा रहती है कि एक बार भारतीय सेना में नौकरी का अवसर मिले और वह देश की सेवा में अपना योगदान जरूर दें. युवाओं के सपने को साकार करने क लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) ने बंपर भर्ती निकाली है. दरअसल सीएपीएफ में वर्तमान में कुल 84,405 पद रिक्त पड़े हैं. केंद्र सरकार का प्लान है कि इन खाली पड़े पदों को साल 2023 तक भर दिया जाए. सीएपीएफ ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सीएपीएफ में इतने पद पड़े हुए रिक्त
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इन खाली पड़ें पदों के बारे में संसद में जानकारी साझा की. उन्होंने एक बयान में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में स्वीकृत वैकेंसी की संख्या 10,05,779 है. वहीं इसमें 84,405 रिक्त पद पड़े हुए हैं. इन पदों को साल 2023 तक भर दिया जाएगा. नित्यानंद राय ने संसद में दिए अपने बयान में आगे कहा कि 25271 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. अब सरकार द्वारा बीएसएफ, सीएपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. खाली पदों को लेकर उन्होंने विस्तृत जानकारी भी साझा की. इसके तहत किस विभाग में कितनी भर्तियां खाली है पूरी जानकारी साझा की है.
भर्ती के लिए पदों का विवरण
बता दें कि भर्ती के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है. सबसे पहले असम राइफल्स 9659 पद, बीएसफ 19254 पद, सीआईएसफ 10918 पद, सीआरपीएफ 29985 पद, आईटीबीपी 3187 पद, एसएसबी 11402 पद के अलावा कुल 84405 पद खाली है. उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.