CBSE Board में 10वीं और 12वीं का इस तारीख को आएगा परिणाम, जानें तिथि और समय
सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हुई थी और इसके अलावा थ्योरी परीक्षाएं फरवरी में हुई थी. अब 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा के परिणाम का इंतेजार कर रहे है.
पटना: सीबीएसई बोर्ड आगामी दिनों में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परिक्षा में इस वर्ष 38 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से अपने रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हुई थी और इसके अलावा थ्योरी परीक्षाएं फरवरी में हुई थी. अब 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा के परिणाम का इंतेजार कर रहे है.
सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम जारी करेगा. जिस तरह जानकारी मिल रही है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक परिणाम जारी कर सकता है. विद्यार्थी सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम जाकर देख सकते है.
इनपुट- भाषा
ये भी पढ़िए- रिहाई के बाद बेटी की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए आनंद मोहन, 3 मई को है शादी