7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द मिलेंगे 2.18 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना
संयुक्त सलाहकार तंत्र (जेसीएम) की बैठक वित्त मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ होगी. इसमें डीए एरियर के एकमुश्त भुगतान पर चर्चा की जानी है. ऐसे में खबरें हैं कि सरकार कर्मचारियों को 2.18 लाख रुपये तक का डीए एरियर के तौर पर दे सकती है.
पटनाः 7th Pay Commission: केंद्र सरकार की ओर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सलाह मान लेती है तो जल्द ही उनके खाते में 2.18 लाख रुपये एक साथ आ सकते हैं. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए को देने की मांग कर रहे हैं. जल्दी ही कर्मचारी संगठन की मांग पूरी होने वाली है.
कोविड के चलते रोक दिया गया था डीए
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के चलते वित्त मंत्रालय ने मई 2020 में डीए बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. उस दौरान किसी बी केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया था.
डीए एरियर के भुगतान पर होगी चर्चा
संयुक्त सलाहकार तंत्र (जेसीएम) की बैठक वित्त मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ होगी. इसमें डीए एरियर के एकमुश्त भुगतान पर चर्चा की जानी है. ऐसे में खबरें हैं कि सरकार कर्मचारियों को 2.18 लाख रुपये तक का डीए एरियर के तौर पर दे सकती है. डीए बकाया कर्मचारियों के स्तर पर निर्भर करता है.
कर्मचारी व पेंशनभोगी संगठन की जल्द पूरी होगी मांग
कर्मचारी व पेंशनभोगी संगठन के सदस्यों का कहना है कि कई दिनों से सरकार से लगातार यह बकाया देने की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि वेतन और भत्ता कर्मचारी का अधिकार है. ऐसे में कर्मचारियों को भी 18 महीने के एरियर का लाभ मिलना चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 28 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. पहले उन्हें 17 फीसदी की दर से भुगतान किया जा रहा था. वहीं, अक्टूबर 2021 में इसे बढ़ाकर 3 फीसदी और 31 फीसदी कर दिया गया. वहीं, मार्च 2022 में एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
लेवल एक के कर्मचारियों का कितना है बकाया
जानकारी के लिए बता दें कि लेवल एक के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है. लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का डीए निकाला जाता है. विभिन्न ग्रेड के कर्मचारियों के लिए एरियर की राशि अलग-अलग होगी.