Sarkari Naukri 2022: केंद्र सरकार ने इन विभागों में निकाली बंपर वैकेंसी, लाखों में होगा वेतन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार के विभन्न मंत्रालयों और विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली है. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा.
Sarkari Naukri 2022, Govt Jobs Alert: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार के विभन्न मंत्रालयों और विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली है. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा. इन नौकरियों के विज्ञापन 17 से 23 दिसंबर को प्रकाशित किये गए हैं.
रक्षा मंत्रालय में निकली बंपर वैकेंसी
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट-1 के पदों पर आवेदन मांगे हैं. पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार होगी. ये इंटरव्यू 21 और 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होंगे.
कुलपति की वैकेंसी
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान (CIHTS), वाराणसी ने कुलपति के पद आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड पर ही भेजना होगा. इसके लिए उन्हें अपना आवेदन अवर सचिव, बीटीआई, कमरा नंबर- 209, द्वितीय तल, पुरातत्व भवन, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली पर भेजना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार https://www.cihts.ac.in/ या www.indiaculture.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
भारत मानक ब्यूरो (BIS) ने भी मांगे हैं आवेदन
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए हैं. इसमें चयनित छात्रों को डेढ़ लाख रुपये महीने महीना वेतन मिलेगा.