Chamki Fever: बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लोगों को एक बार फिर चमकी बुखार डराने लगा है. चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) बढ़ती गर्मी के साथ एक बार फिर अपना असर दिखाने लगा है. दरअसल, कुछ सालों पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी नाम का एक बुखार आया और इस बुखार की चपेट में आने से लाखों बच्चों ने अपनी जान गंवा दी थी. उस वक्त चमकी बुखार के दैरान सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हाइपोग्लाइसीमिया और लो ब्लड शुगर के वजह से हुई थी. जैसे ही बिहार में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया है मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चमकी बुखार से सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि चमकी बुखार एक गंभीर बीमारी है, जो अधिक गर्मी और नमी के मौसम में तेजी से फैलती है. ऐसे में इस लेख में हम आपके लिए लाए है कि कैसे आप चमकी बुखार के लक्षणों को पहचान सकते है और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते है, लेकिन लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाना आवश्यक है. 



चमकी बुखार के लक्षण
- बच्चे को पूरा दिन तेज बुखार चढ़े रहना
- बच्चे के शरीर में ऐंठन आना
- जब बच्चा दांत पर अपने दांत दबाए रखें
- बच्चे में सुस्ती चढ़ने लगे
- बच्चे में कमजोरी आने लगे और वो बेहोश होने लगे


दिखे लक्षण तो करें ये काम
- जब बच्चे को तेज बुखार आने लगे और उसका शरीर बुरी तरह तपने लगे तो उसके शरीर को गीले कपड़े से पोछते रहें. ऐसा करने से बुखार सिर पर नहीं चढ़ेगा.


- बच्चों को खराब फल या सब्जी का सेवन न करने दें और बच्चों को गंदगी से दूर रखें 


- बच्चों को खाना खिलाने से पहले और बाद उनके हाथों को अच्छी तरह धोएं. 


- बच्चों को साफ पानी पीने के लिए दें. 


- बच्चों को बाहर धूप में खेलने नहीं भेजें


- बच्चों को गंदगी भरे इलाकों में न भेजे और नहीं ले जाएं


य़ह भी पढ़ें- Chamki Fever : बढ़ी गर्मी तो चमकी बुखार ने दिखाना शुरू किया असर, खौफ के साये में लोग!